Team India skipper Shikhar Dhawan is likely to miss the remainder of the T20I series against Sri Lanka, which is scheduled to take place on July 28 and 29. Reportedly, Dhawan is among the eight cricketers who came in close contact with Krunal Pandya who tested COVID-19 positive on Tuesday.
Krunal Pandya को Covid-19 होने की खबर भारतीय क्रिकेट खेमे के लिए अप्रत्याशित है। ऐसी कोई भी रिपोर्ट नहीं है कि Krunal Pandya ने बायो-बबल का उल्लंघन किया इसलिए ये एक मिस्ट्री है कि ऑलराउंडर को कोरोना कैसे लगा। फिलहाल क्रुणाल को तुरंत आइसोलेट कर दिया गया है जो 7 दिन तक जारी रहेगा। यानी वे ना केवल बाकी के बचे हुए दो टी20 मैच मिस करेंगे बल्कि उसके बाद भी कुछ दिन के लिए श्रीलंका में रहेंगे।
#ShikharDhawan #INDvsSL #2ndT20I